IIT Kya Hai – आईआईटी की फीस कितनी है?

IIT Kya Hai: आईआईटी जितना सुन्दर दीखता है उतना ही कठिन है इसकी तेयारी करना और इसके इन्तहान को पास करना, IIT को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भी कहते है और इसकी परिक्ष्या हर साल किआ जाता है, किन्तु जहाँ पर लाखों छात्र इसकी तेयारी कर रहे होते है उनमे से कुछ ही छात्र IIT की परिक्ष्या को पास कर पाते है.

IIT full form in hindi

IIT का full form है Indian Institutes of Technology

IIT Kya Hai कैसे करें?

आईआईटी एक इंजीनियरिंग संस्था है जिसमे छात्रों को Technology/तकनीकी ज्ञान दिया जाता है, यदि आप भारत में इन्गिनीरिंग करके अपना जीवन सुधारना चाहते है और इस क्षेत्र में अपना नाम कमाना चाहते है तो आईआईटी आपके लिए एक वरदान है, यह एक ऐसा उन्नत पाठशाला है जिसके लिए हर साल लाखों छात्र तेयारी करते है किन्तु सभी केलिए आईआईटी में स्थान मिलना मुस्किल होता है, केवल कुछ ही छात्र आईआईटी में दाखिला ले पाते है.

IIT Kya Hai – आईआईटी की फीस कितनी है
IIT Kya Hai – आईआईटी की फीस कितनी है

आईआईटी जितना सुन्दर दीखता है उतना ही कठिन है इसकी तेयारी करना और इसके इन्तहान को पास करना, IIT को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भी कहते है और इसकी परिक्ष्या हर साल किआ जाता है, किन्तु जहाँ पर लाखों छात्र इसकी तेयारी कर रहे होते है उनमे से कुछ ही छात्र IIT की परिक्ष्या को पास कर पाते है, और कुछ येही नही पता है की IIT Kya Hai?

हमारे भारत में कुल २३ IIT कॉलेज उपलब्ध है जिनके अन्दर आपको स्थान तभी मिल सकता है जब आप IIT Entrance Exam Clear करेंगे.

IIT की पढाई करने के बाद इहाँ पर इंजीनियरिंग की प्रधानता प्राप्त करने के बाद आपको अलग अलग देश में काम मिल सकता है या आप किसी अछे स्टार पर नुकरी प्राप्त कर सकते है जिसका वेतन बहुत अधिक होता है, इसलिए अधिकतर लोग अपने बीटा या बेटी को IIT की पढाई केलिए समर्थन करते है, हलाकि वो बात और है की IIT को पास करना सबके वस् में नही है.

इहाँ पर एक ही प्रश्न को ऐसे घुमा फिरा कर पुचा जा सकता है जिसकी उत्तर धुंडने में आपको सालों लग सकते है किन्तु उत्तर आपके सामने होता है और प्रश्न भी बचों जेसा होता है, किन्तु पूछने वाले का दिमाग और ज्ञान के आगे हजारों छात्र अपना दम तोड़ देते है.

अधिकतर जगा में देखा गया है की IIT Kya Hai में अधिकतर प्रश्न Physics Chemistry और Mathematics से सम्बंधित होता है, इसलिए यदि आपको बचपन में Math या Physics में रूचि नही थी तो अब आपको इसे सीखना चाहिए और जिनका Math कम्जूर है वो IIT केलिए तेयारी न करें बेकार में आपका पैसा और समय दोनों बर्बाद होगा.

आईआईटी की फीस कितनी है

वेसे तो यदि साधारण आंकड़ा देखा जाये तो आईआईटी की फीस 9 से 10 लाख होता है किन्तु यह उसपर भी निर्भर करेगा की आपका ट्रेड क्या है और आपने कोंसे आईआईटी दाखिला लिया है, वेसे आईआईटी की फीस 1 साल केलिए 2.5 लाख या इससे भी अधिक हो सकता है, चलिए हम आपको कुछ आईआईटी की उदहारण भी देता है उनके फीस के साथ.

हमारे भारत में कुल २३ आईआईटी है जिनमे से कुछ शीर्ष आईआईटी का नाम है.

IIT Bombay
IIT Delhi
IIT Madras
IIT Kharagpur

IIT Bombay में B Tech की एक सेमेस्टर की फीस 1,20,000 से ज्यादा होती है, इस तरह पूरे कोर्स की फीस लगभग 10 लाख तक चली जाती है। “IIT Kya Hai”

आईआईटी मद्रास में बीटेक की 1 सेमेस्टर की फीस 1,16,000 की है, जिससे पूरे कोर्स की फीस 9.5 लाख तक जाती है।

IIT Delhi में भी बीटेक की एक सेमेस्टर की फीस लगभग इतनी ही होती है, इंजीनियरिंग के इस पूरे कोर्स के लिए आईआईटी दिल्ली से आपको लगभग 8.5 लाख रुपए फीस के रूप में देने होते हैं

Note: इसी तरह अलग अलग IIT में दाखिला लेने केलिए उनके अलग फीस होता है और अलग सुबिधा भी प्राप्त होता है, यह आपके ऊपर निर्भर है की आप कोनसा IIT में दाखिला ले रहे है और अआप्का ट्रेड कोनसा है, क्यों की जेसा की हमने कहा है की ट्रेड के हिसाबसे भी IIT की फीस होती है.

किन्तु आपको यह ध्यान देना होगा की यदि आप अपने बचे को IIT में दाखिला करना चाहते है तो आपको आमिर होना होगा नही तो आपका घर भी बिक जायेगा और यदि आपका बचा सुसील न रहा जो की आजके बचे नही होते है तो आपको रस्ते में भिक मांगना पड़ेगा, यह एक मजाक था किन्तु सच था कृपया दिलमे न लें.

आईआईटी करने के फायदे

IIT करने से आप एक प्रख्यात इंजिनियर बन सकते है और आपको टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सबसे अधिक ज्ञान हो सकता है, और इसका उपयोग करके आप दुनिया के कई चीजों में महारत हासिल कर सकते है, इसके अतिरिक्त आप किसी भी बड़े कंपनी में आवेदन कर सकते है, आपको नौकरी मिलने का मोका सबसे अधिक होता है.

IIT करने के बाद यदि आपको कोई रोजगार का रास्ता न भी मिले तो भी आप अपना कोई संस्था का शुरुवात कर सकते है, जेसे YouTube में तकनिकी ज्ञान देना आज के सम्स्य म,e कई YouTuber इसीके दम पर अपना एक अलग ही पेहेचान बनाये हुए है.

IIT करने से कई फैदे मिलते है और उन सभी को मिला कर हम बॉस आपको इतना ही कहे सकते है की आप कभी भूखे नही मरेंगे आपका जीवन अरों से अलग होगा, IIT करने के पश्च्यात आपका एक अलग पहेचान होगा, छात्रों के बिच आपको अलग से सन्मानित किआ जायेगा, जो की बहुत गर्व की बात है.

  1. अछि नोकरी: IIT करने के बाद आपको एक अछि नोकरी मिल जाती है जिसमे आपको एक अच्छा ओधा प्राप्त होता है, जेसे IAS अदि.
  2. अच्छा सुबिधा: यह उन छात्रों केलिए है जो हद से अधिक पढाई में ध्यान देते है, उनको एक अच्छा सुबिधा प्रदान किआ जाता है हलाकि यह सभी छात्रों केलिए है किन्तु काम में केवल पधाको छात्रों को आने वाला है, IIT में कंप्यूटर या Lab यह सभी प्रकार के सुबिधा होती है, जिसके सहायता से पढाई में कोई समाश्या नही आती है.
  3. सन्मान मिलता है: जेसा की मेने कहा है की आपको अलग से सन्मान दिया जाता है, जेसे आपके रिश्तेदार या पडोसी को यह पता चलता है की आप IIT कर रहे है तो वो आपका उदहारण अपने बचों को भी देते है, इससे आपका एक अलग ही जगह बन जाता है अपने परिवार और पडोसी के दिल में, किन्तु पास नही कर पाए तो इज्जत डूब जाती है यह तो आपको मन्ना ही पड़ेगा, इसलिए पढाई में ध्यान दें.
  4. डिस्काउंट: IIT के छात्रों को हर सरकारी जगह में कुछ अलग से छूट मिलती है जेसे IIT केम्पोस या अन्य अस्पताल में 10 से लेकर 20% की छूट मिलती है.

IIT Kitne Saal Ka Hota Hai?

IIT की में इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करने केलिए कुल 4 साल का समय लगता है, किन्तु यदि कोई मास्टर कोर्स करना चाहता है यानि की ड्यूल डिग्री प्राप्त करना चाहता है तो उसे कुल 5 साल का समय लगता है।

वैसे एक बात बताऊँ मेरे तजुर्बा यह कहता है की in 4 सालों में एक व्यक्ति अपना जीवन में कोई भी गलत आदत पालन कर सकता है और कोई भी अच्छी चीज को होना भी सकता है, यह आपके ऊपर है की आप किस दिसा में जाना चाहते है, वैसे हम तो आज भी यही हैं। ?

आईआईटी करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?

सबसे पहेली बात की IIT कोई आम संस्था नही है की आपको यह तय करनी होगी की मुझे येही नोकरी मिलेगा, IIT एक इंजीनियरिंग संस्था है और इसे पास करने के बाद आपको कोई भी नोकरी मिल सकता है, किन्तु वो सभी नोकरी किसी बड़े ओढे केलिए होगा, या आप अपना खुद का कारोबार भी शुरू कर सकते है, क्योंकि IIT करने के बाद एक व्यक्ति का दिमाग पूरी तरह से टेक्नोलॉजी हो जाता है.

आईआईटी में कितनी सीटें हैं?

भारत के कुल 23 IIT में कुल सीट की संख्या 16 हजार 598 हैं, इसके अतिरिक्त लड़कियों केलिए अलग से 1567 सीटें बधाई गयी हैं, यदि हम बात करें साल 2021 की तो तब कुल IIT सीट की संख्या 16 हजार 232 थी।

मेरे अनमोल बोल

केहेने का तात्पर्य यह हैं की हर क्षेत्र में महिलाओं केलिए अलग से और सबसे अधिक जगह दिआ जाता हैं या फिर होता हैं, ऐसा क्यों हैं इसका उत्तर किसीके पास नहीं हैं, मुझे यह समझमे नहीं आता हैं की महिलाओं को इतना प्रधानता क्यों दिआ गेया हैं को वो इस चीज का गलत उपयोग करने लगे।

हर साल लाखों छात्र IIT की पढ़ाई तो करते हैं और पास भी होते हैं किन्तु, समस्या यह होता हैं की वो लोग कभी अच्छी नौकरी के हक़दार नहीं होते, यदि आपके पास पैसा हैं तो ही àपको नौकरी मिलेगा, और यदि आप लड़की हैं तो जिस्म दिखा कर दुनिआ की हर चीज पा सकते हैं।

IIT एक ऐसा संस्था हैं जहाँ पर छात्र और छात्री ओढ़ने तो जाते हैं किन्तु दुनिआ का हालत ऐसा हैं की पढ़ाई छोड़ कर बाकि सभी चीजों में ध्यान लगा रहता हैं।

जैसे प्यार, धोका, बदन की सुंदरता बढ़ाना, मॉडन कपडे पहनना जो हद से ज्यादा छोटे हो, यह सभी दिखा कर यदि आप IIT के नाम का उओयोग करके समझते हैं की आपको सन्मान मिक्ने वाका हैं तो आप गलत हैं।

पहले कुछ बनकर दिखाइए फिर आपको सन्मान हर व्यक्ति देगा, यदि कुछ बन नहीं सकते तो खुदका बदन की बिक्री कीजिये जो लीडकियां करती हैं।

वैसे यह मेरे अंदर की सोच हैं आप इसके बारे में क्या सोचते हैं उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सचाई सदैव कड़वी ही होती हैं, जिसने पीना सिख लिए उसका जीवन मिठास से भरा होता हैं।

IIT मे Admission के लिये योग्यता

IIT Kya Hai – आईआईटी की फीस कितनी है

IIT में दाखिला लेने केलिए आपको 10 +2 मतलब 12बी के बोर्ड एग्जाम में शीर्ष 20% अंक प्राप्त करने वाले छात्र जा सकते है, और इसके लिए आपको कुल 70% मार्क लाना अनिवार्य है, हलाकि यह अभी का आंकड़ा है और यह बदलता भी रहेता है, यह आंकड़ा पुरे देस की बोर्ड एग्जाम की मुल्यांकन को ध्यान में रखते हुए ते किआ जाता है, तो आप येही से अंदाजा लगा सकते है की IIT कितना कठिन है.

इसके अतिरिक्त आपका उम्र १७ साल होनी चाहिए या फिर इससे अधिक, किन्तु इसमें विकलांग लोग या अनुसूचित जनजाति केलिए अलग से छूट मिलती है, किन्तु नियम सभी केलिए एक ही होता है, और कीमत यानि की फीस भी एक ही होगा, हाँ वो बात और है की अगर आप किसी के रेफरेंस से दाखिला लेते है या आप कोई खास व्यक्ति है तो आपको अलग से कुछ छूट मिल सकता है किन्तु यह सुनिश्चित नही है.

IIT ka entrance exam के बारे में जानकारी

IIT में दाखिला की परिक्ष्या 2 भाग में होता है और यह २०१३ से होते आ रहा है, दोनों भागों के बारे में हमने निचे बताया हुआ है. 

  1. JEE main
  2. JEE एडवांस्ड

यदि कोई छात्र IIT मे दाखिला केलिए आवेदन करना चाहता है तो उसे सबसे पहले JEE मुख्य परीक्षा देना होगा, यदि उस परीक्षा मे उत्तीर्ण होता है तो ही आप Advance परीक्षा केलिए आवेफान कर सकते है।

हर वर्ष लगभग 1.5 लाख से भी अधिक छात्र इस परीक्षा मे भाग लेते है किन्तु, उनमे से केवल 19 हजार छात्रों को ही मौका मिलता है।

इस परीक्षा मे 2 तरह का Paper होता है पहला है BE यानि B-Tech जिसमे Mathimetics, Chemestry, और Physics के कुल 30 प्रश्न होते है, और हर प्रश्न का कुल मार्क यानि 4 मार्क होता है, इस हिसाब से 3×3=90 और कुल पुणांक 360 यानि की 360 पुरे परीक्षा का मार्क होता है।

दूसरा परीक्षा है B अर्क और B प्लानिंग इसमें Math के कुल 30 प्रश्न होते है जिसका पूर्णांक 120 होता है, इसी तरइके से Drawing/चित्र कला केलिए 2 प्रश्न और Aptitude test केलिए 50 प्रश्न जिसका पूर्णांक 270 है।

ध्यान दें > इहान ओर इस परीक्षा मे केवल आपको 3 घंटे ही मिलेंगे जिसके अंदर आपको यह परीक्षा समाप्त करना होगा, मतलब आपने क्या सीखा और क्या आप IIT केलिए योग्य है वो यह 3 घंटे ही तय करेंगे। तो मेरे प्यारे बंधु पढ़ाई मे ध्यान देदो नाकि सब बाद मे भी मिल जायेगा।

IIT Entrance की तैयारी कैसे करें?

यह बात को हम अपने तरीके से आपको समझने की प्रयास करेंगे यदि आपने समझ लिए और इसका पालन किआ तो 100% IIT मे आपको दाखिला मिल जायेगा।

  • खुदको काम ना समझें, मुझे पता है की मेने इस लेख मे कई बातें ऐसी बोली है जो आपको डरा सकती है, और आपके मन मे यह भ्रम उत्पन्न कर सकती है की IIT आपके योग्य नहीं है, किन्तु यही चीज main आपको फिर से कहता हूँ की यफी आपमें कुछ कर दिखाने का प्रतिभा है तो आप एक महान व्यक्ति है और यह केवल आपसे ही जोन वाला है, तो खुदको कभी छोटा या काम मत अंकन करें।
  • लोगों की बातों का ध्यान मत दें, यदि जीवन मे कुछ करना है ना बंधु तो लोगों की बातों का ध्यान नहीं देना है, कई लोग कई बातें करेंगे, किन्तु आपको उनको सुनना नहीं है, खुद को यह समझाओ की main जो कर रहा हूँ वो मेरे लिए सही है, बस वो असल मे सही होना भी चाहिए।
  • खुद की परीक्षा लें > अब आप सोच रहें होंगे की खुदकी परीक्षा कैसे लेंगे, तो बंधु इसके लिए मेरव पास एक जुगाड़ है, आप ऐसा कर सकते है की कुछ समय आप ज्ञान अर्जन केलिए दें, और कुछ समय आप खुद ही खुद का गुरु बनें, और जो आपने सीखा था उसका परीक्षा दें, यानि की खुद क्या सीखा है उसका प्रमाण खुद से ही लें, भरोसा रखें आपका सबसे बड़ा गुरु आप खुद ही है।
  • समय की कीमत – जेसा की आपको पता है की iit के परिक्ष्या में समय निर्धारित किआ गया है और वो भी बहुत कम है, इसलिए आपको समय की कीमत को समझना होगा, आपका पुरे साल की महेनत परिक्ष्या में मिलने वाले 3 घंटा ही तय करने वाले है, इसलिए आपको समय बर्बाद नही करना है, हर चीज समय से ही होनी चाहिए.
  • अछि स्वास्थ्य – मेने एक चलचित्र में देखा था की एक बचे को उसका पापा ने समय बचने केलिए इतना अछे से केयर किआ था, जेसे कोलगेट लेन केलिए भी एक और नोकर रखा था, ताकि बचे का समय ऐसे बेकार की चीजों में न खर्च हो, और इसीसे ही आपको अंदाजा लगाना चाहिए की समय और स्वास्थ्य कितना जरुरी है iit केलिए, खुद का देख रेख आपको खुद से ही करनी होगी, अछि नींद भी स्वास्थ्य केलिए जरुरी है.
    यदि स्वास्थ्य अच्छा न रहा तो आप परिक्ष्या में कुछ प्रशों के उत्तर भूल जायेंगे या आपका दिमाग सही से कार्य नही करेगा, तो खुद की स्वास्थ्य को केसे अच्छा रखना है वो आपको देखना पड़ेगा.
  • IIT की तेयारी करने केलिए आपको हर चीज को एक निर्धारित समय पर करना होगा और वो समय कभी भी बदलना नही चाहिए, जेसे आप दिन में कितना घंटा पढेंगे और कितना घंटा सोने वाले है, इसके साथ साथ व्यायाम भी बहुत अबश्य्क है.
  • हर छोटी से छोटी चीज को अधिक से अधिक ध्यान दें, क्यों की IIT में छोटे मोटे प्रश्न भी कई बार पूछे जाते है जिनका उत्तर देने में एक साधारण व्यक्ति को समाश्या होता है, इसलिए ध्यान से पढ़ें.
  • कुल मिलाकर हम यह कहेना चाहते है की IIT हो या कोई भी संस्था हर जगह में आपको खुद पर भरोसा रखना होगा, यदि आपको खुद पर दृढ निश्चय है की आप वो चीज कर सकते है जो आप करना चाहते है तो कोई भी आपको रोक नही पायेगा.

निष्कर्ष:

तो मित्रों आज हमने सिखा की IIT Kya Hai और इसमें मजोद अन्य जानकारी भी, तो यदि आप अभी भी IIT केलिए इच्छुक है तो बेसक आप आवेदन कर सकते है, किन्तु यह अबश्य सुनिश्चित करें की लाखों के भीड़ में आप कहीं खो न जाओ, और अपने माता पिता का नाम ही डूबा do, अज कल यह सब प्यार लडकी GF इत्यादि बहुत चल रहा है, तो उस तरफ झुकना मत, लडकी पैसा होगा तो ही मिलेगी, अतः आजका लेख येही समाप्त करते हुए हम आपसे विदे लेते है.

Anu Dhinda

Hi my name is Anu Dhinda, and I make this website To share healh knowledge, I am graduate on harvard university in 2010, to know more about this website please visit about us page, thank you.

Leave a Reply