Debit Meaning In Hindi | Debit का परिभाषा क्या है?

Debit यह एक ऐसा शब्द है जिसे कोई सुनना नहीं चाहता है, क्यंकि, यदि यह शब्द सुनाई दे या दिखाई दे तो इसका मतलब आपसे कुछ घट गेया है या कम हो गेया है, इसलिए यह शब्द इतना ज्यादा मनहूस है, किन्तु हमारी दुनिआ डेबिट और क्रेडिट से ही चलती है। तो यदि आपको भी नहीं पता है की Debit का मतलब क्या है तो आपके लिए आजका यह लेख है, इस लेख मे आपको Debit Meaning In Hindi मे पता चलने वाला है। Vibes Meaning

Debit Meaning In Hindi

Debit Meaning In Hindi
Debit Meaning In Hindi

Debit का मतलब है घटना या कम होना, यदि आपके बैंक खाते से 1000₹ किसीको दे दिआ जाता है या आप इससे ATM से निकाल लेते हो तो आपको यह सन्देश प्राप्त होता है की आपके खाते से 1000₹ Debit हुआ है।

आजका दुनिआ इतना उन्नत हो चूका है की सब कुछ केवल एक क्लीक मात्र से ही हो जाता है, और इसी लिए पैसा भी आज डिजिटल हो गेया है, तो Bank भी ऑनलाइन तकनीक को अपना चुके है।

और हर bank मे अपना एक ATM कार्ड और एक Online Banking system होता ही है, इसके सहायता से खाता की मालिक अपने द्वारा जमा कराए रकम को online के माध्यम से दूसरे किसी खाते मे भेज सकता है।

आज कल लोग ATM बजट कम जाते है क्योंकि उनका काम एक भी क्लिक से हो जाता है, और जब online की सुबिधा इतना सरल जो चूका है इसलिए लोग अब छोटे छोटे सामग्री की खरीदी केलिए भी ऑनलाइन का सहायता ले रहे है।

जैसे किसी दुकान मे 20₹ का पानीपुरी खाना या 1लाख का खरीदी करना, in सभी केलिए ऑनलाइन सहायता उपलब्ध जय, इसलिए आज कल आपके मोबाइल मे आदिकतर यह सन्देश देखने को मिलता है की ? Dear customers Your A/C XXXXX has a debit by transfer of Rs 2000.00 on 19/02/22.

अब अधिकतर लोगों को तो पता ही है की यह सन्देश क्यों आया है किन्तु, कुछ सीधा साधा सरल व्यक्ति या गाओं के रहने वाले लोगों को यह नहीं पता है की Debit का मतलब क्या होता है।

और नतीजा वो बैंक को परेशान करने लगते है, यदि आपके पास भी ऐसा कोई सन्देश आया है तो चिंता ना करें आपको यह सूचित करने केलिए ही है। “Debit Meaning In Hindi”

यदि आपने किसीको भी यह राशि भुगतान नहीं किआ है और फिर भी आपको यह सन्देश प्राप्त होती है तो आपको अपने Bank मे तुरंत जाना चाहिए और इसकि जाँच करनी चाहिए।

कोनसे परिस्थिति मे Debit सन्देश आता है?

अब कुछ लोग ऐसे होते है जिनको यह पता नहीं होता है की उनका अकाउंट से पैसा कैसे कटे है, परन्तु इसके भागीदार वही स्वयं होते है, चलिए आपको बताते है कैसे।

  • मान लीजिये आपने कोई Insurance “LIC” ले रखा है और आपके उस Insurance का प्रीमियम महीने का 900रस है, तो आपके bank अकाउंट से 900rs काटेंगे, और आपको यह सूचित भी कर दिआ जायेगा। जिससे आपको यह सन्देश मिलेगा की आपके अकाउंट से 900rs Debit Meaning In Hindi हुए है।
  • आजके समय मे Phone pay और Paytm जैसे मोबाइल अप्लीकेशन को हर कोई चला रहा है, ऐसे मे कभी कभी लोगों से गलती भी हो जाती है, जैसे आपने अभी अपने दोस्त को 50,000 rs दिए है और उसके UPI को आपने गलती से Auto payment मोड मे डाल दिआ, और नतीजा आपके bank से अपने आप ही और 50,000rs कट जायेगा।
  • मान लीजिये आपने कोई Online शॉपिंग किआ है और वहा पर अपना Debit card इस्तेमाल किआ है, तो इससे आपके बैंक से पैसा कटेगा और आपको इसके बदले Debit Meaning In Hindi सन्देश प्राप्त होंगे।
  • आज कल सब कुछ ऑनलाइन के माध्यम से हक रहा है इसलिए हर दुकानों मे भी आपको एक Scan pay का तकनीक दीखता है जिसे आप दुकानदार को भुगतान कर सकते है, और ऐसा ही होता है, यदि आपने एक दुकान मे कुछ रकम भुगतान किआ है तो आपको इसके बदले मे एक सन्देश प्राप्त होगी जिसमे यह लिखा होगा की Dear customers Your A/C XXXXX has a debit by transfer of Rs 147.50 on 19/02/22

मान लीजिये की आपने अपने मित्र को 1लाख रूपए उधर दिए थे और अब आपको वो पैसों की जरुरत है, तो आपने अपने मित्र से कहा की आपका पैसा लौटा दे।

किन्तु, आपके मित्र के पास तभी 1लाख रुपया नहीं है किन्तु उसने आपको ऑनलाइन से पैसा भेजा है, इस जगह पर आपको एक सन्देश प्राप्त होगा की आपके बैंक खाते मे 1लाख रूपए Credit हुआ है।

परन्तु आपके मित्र को सन्देश मिलेगा की Your A/C XXXXX821234 has a debit by transfer of Rs 1,000,00.00 on 20/05/22

इसी तरह से Debit और credit का सिलसिला चलता रहता है, यदि किसी के खाते से रकम Debit होता है तो अन्य खाते मे वो Credit भी होता है।

Debit और Credit का क्या मतलब है?

जैसा की हमने उदाहरण मे मित्र की बात किआ है उसी तरीके से मान लीजिये की आपने एक दुकान मे जाकर एक Bike ख़रीदा और उस Bike की कीमत 3 लाख रूपए है, और अब आप पैसा लेकर नहीं गए है।

किन्तु आप पैसा लेकर नहीं गए है किन्तु आपके पास बैंक के द्वारा दिआ गेया ATM card है, और आपने उस ATM card का उपयोग करके Showroom मे Bike को खरीद लिआ।

अब आपको एक सन्देश आएगा की आपके Bank खाते से 3 लाख रूपए Debit हुए है, साथ ही आपको एक Link भी मिलेगा यदि आपने वो भुगतान नहीं किआ है और आप इस बात से अनजान है तो आप तब इसके खिलाफ अर्जी डाल सकते है।

और उसी तरह से आपके Bank से जो पैसा Debit हुआ वो Bike के Showroom के Bank खाते मे जमा होगया है, तो अब उन्हें एक सन्देश प्राप्त होगा की आपके खाते मे 3 लाख रूपए Credit हुए है। Your A/C XXXXX821234 has a credited by transfer of Rs 3,000,00.00 on 20/05/21

इस लेन देन के तरीके को Debit और Credit कहते है। Debit Meaning In Hindi

Debit का परिभाषा क्या है?

नामे pr.{name}
Usage : हम आपके सभी बिलों का भुगतान प्रत्यक्ष डेबिट द्वारा करते हैं।

Debit meaning in bank

अब लोगों को कितना भी समझा दो उसके पश्चात भी वो इस तरह के बेकार के प्रश्न Google को पूछते रहेंगे जैसे Debit meaning in bank, तो चलिए इसे भी दुबारा समझते है।

कभी कभी आप जिस Bank मे खाता खोलते है उसी Bank मे कुछ सर्विस जैसे Insurance, Credit card, नया ATM card, या अन्य सर्विस को लेते है।

हलाकि तब Bank वाले आपको उस चीज से पूरी तरह से अवगत नहीं करते है, सर्विस सक्रिय हो जाने के बाद आपको पता चलता है की आपकी काट गयी है, और वो भी तब जब आपको कुछ इस तरह का सन्देश मिलता है।

Dear customer your Secure life insurance has been renewed, Dear customer 2081₹ has been debited from your kotak bank A/C ******982

इसी को ही Debit meaning in bank कहते है, मेने केवल एक ही सर्विस का उदाहरण दिआ है आप अन्य कोई भी सर्विस को सोच सकते है।

किसी भी Bank के कोई भी सर्विस से हमें कोई लेना देना नहीं है ना ही हम उनके सभी सर्विस के बारे मे जानते है, हमने केवल एक उदाहरण दिआ है जिसमे bank वाले किस तरीके से लोगों का काटते है, यदि किसी भी Bank को इस बात का बुरा लगे तो हमसे संपर्क करने की कोई  आबश्यक नहीं है, क्योंकि, हमारे पास तुमसे मुंह लगाने का समय नहीं है।

Debit card meaning in Hindi

Debit Meaning In Hindi

जब भी आप Bank मे अपना खाता खोलते है तो आपको 2 तरह का Card प्राप्त होते है एक है Debit card जिसे ATM card भी कहते है। और दूसरा है Credit card यह भी एक ATM card ही होता है किन्तु इसमें अलग सुबिधा प्राप्त होते है।

Debit card का मतलब है कम करने वाली Card जिस card इस्तेमाल से कोई चीज़ कम हो जाये या घाट जाये उसे Debit card कहते है।

इस Card को Debit card इसलिए कहा गेया है क्योंकि इसमें आपका गयी हुई राशि कभी वापस नहीं आसक्ति, जब की Credit card मे भुगतान किए गए राशि वापस मिलती है यानि की Credit होती है।

Debit card मे आप किसी भी ATM से पैसा निकाल सकते है और यह आपको खाता खोलते समय मुफ्त मे मिलता है मतलब इसकि कोई इज्जत नहीं है, यह सब साले फ्री का माल है।

इस Debit card मे यानि की ATM card मे आपका Bank खाता जुडा होता है, और इसकि चाबी आपके दिमाग मे PIN के रूप मे मजूद होती है। “Debit Meaning In Hindi”

आब यदि आपको इस card का उपयोग करना है तो आ आपको उस PIN को चाबी के रूप मे इस्तेमाल करना होगा, और यदि यह PIN आप किसी को दे देते है तो वो इसका इस्तेमाल करके आपके खाते से पैसों को निकाल सकता है।

इसलिए ध्यान से कभी भी किसीको अपना ATM PIN ना दें, सिरक्षित रहें सतर्क रहे और देखते रहें, अरेररररररर गलती से कहीं और चले गए हम।

हाँ हम बात कर रहे थे Debit card Meaning in Hindi के बारे मे तो, वैसे तो हम अपना नंबर किसीको नहीं देते है किन्तु जैसे ही आप किसी बैंक मे खाता खुलेंगे उसके बाद आपको Call आना शुरू हो जायेगा।

रोजाना Call आएगा की यह सर्विस लेलो वो सर्विस लेलो, असल मे यह बैंक वाले ही धोकेबाज होते है, यह अपने सर्विस को बेचने केलिए अपने गिराख का जानकारी बड़े बड़े संस्थाओं मे बाँट देते है।

और नतीजा साधारण लोग Fraud का सीकर होते है, आपको कभी ना कभी ऐसा Call आया होगा की आपको 20लाख का Lottery लगा है या आपका ATM card Expired हो गेया है।

यह कोई बैंक से Call नहीं किआ गेया है यह कोई फ्रॉड ही है जो आपके जरिये आपका ही काटना चाहता है, इसलिए साबधान रहें।

निष्कर्ष

तो मित्रों हमें आशा है की आप Debit Meaning In Hindi और Debit card के बारे मे सब कुछ समझ गए होंगे, और कुछ गधे ऐसे भी है जिनको अभी भी कुछ समझ नहीं आया है तो उनसे निवेदन है की हमसे रात को 12 बजे बाद संपर्क करें, हम आपका काम तमाम कर देंगे। हमारे साथ जुड़े रहने केलिए धन्यवाद मिलेंगे किसी और लेख मे।

Debit meaning in bank क्या होता है?

कभी कभी आप जिस Bank मे खाता खोलते है उसी Bank मे कुछ सर्विस जैसे Insurance, Credit card, नया ATM card, या अन्य सर्विस को लेते है, जिसके बदले में बैंक आपके खाते से कुछ राशी काट लेता है इसी को ही Debit meaning in bank कहते है, मेने केवल एक ही सर्विस का उदाहरण दिआ है आप अन्य कोई भी सर्विस को सोच सकते है।

क्रेडिट को हिंदी में क्या कहते हैं?

क्रेडिट को हिंदी में प्राप्त करना कहते हैं?

डेबिट और क्रेडिट क्या होता है?

जो चीज घाट जाता है या कम हो जाता है उसे डेबिट कहेते है, और जो चीज प्राप्त होता है यानि की कुछ भी चीज को पाना ही क्रेडिट है.

Anu Dhinda

Hi my name is Anu Dhinda, and I make this website To share healh knowledge, I am graduate on harvard university in 2010, to know more about this website please visit about us page, thank you.

Leave a Reply